सन १९५८ में जब अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज का आविर्भाव हुआ तो इस के प्रांगण में अन्य कई विभागों के साथ ही हिंदी विभाग का भी जन्म स्वत: ही हो गया और तब श्रीमती मंजुलता सेनानी को इस विभाग की प्रथम अध्यक्षा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनके उपरांत क्रमशः डॉ. सावित्री वाही एवं डॉ. शिव भार्गव ने विभाग के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हो अपनी सेवानिवृत्ति तक समस्त विभागीय उत्तरदायित्वों का निर्वाह भलीभाति किया. इस दौरान डॉ. रमा सिंह एवं अनु सिंह ने अंशकालिक प्रवक्ता के रूप में विभाग को अपनी अमूल्य सेवाओं का योगदान किया. तदन्तर सन २००० से विभाग के समस्त कार्यों का संचालन डॉ. रेखा गुप्ता के कुशल निर्देशन में किया जा रहा है .
पाठ्यक्रम
प्रस्तावित सन्दर्भ सूची
ई – पुस्तकालय
प्रश्नपत्र – निधि
अंतरजाल पर हिंदी
विभागीय समय सारणी